Operation Sindoor Live: ‘हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है…’ भारतीय सेना के Operation Sindoor पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कही ये बात

Operation Sindoor Live: 'हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है...' भारतीय सेना के Operation Sindoor पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कही ये बात

Operation Sindoor Live: ‘हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है…’ भारतीय सेना के Operation Sindoor पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कही ये बात

Operation Sindoor Live | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 7, 2025 / 09:33 am IST
Published Date: May 7, 2025 9:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत का करारा जवाब—PoK में 9 टेरर कैंप तबाह।
  • ऑपरेशन सिंदूर को मिला सभी पक्षों का राजनीतिक समर्थन।
  • कांग्रेस नेतृत्व ने भारतीय सेना के साहस और दृढ़ संकल्प की खुलकर सराहना की।

नई दिल्ली: Operation Sindoor Live 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले में भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार पलटवार किया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 15 दिनों बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Read More: Airstrike in Pakistan : भारत की एयरस्ट्राइक से बिलबिलाया पाकिस्तान, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद, पाकिस्तान में उड़ानें रद्द

भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सरहद पर ही नहीं, बल्कि सियासत में भी गूंज रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चलाए गए इस सटीक और सफल ऑपरेशन के बाद अब सियासी समर्थन भी सामने आने लगा है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने X पर लिखा- “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट कर के लिखा- “जय हिंद की सेना।”

 ⁠

वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी X पर लिखा कि ‘पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।