नई दिल्लीः भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं। भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध जैसी कार्रवाई का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है कि वह सख्ती से जवाब दे, और ऐसा जवाब दिया भी जा रहा है। पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तान का हौसला व जज्बा बुलंद है। पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे। वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमले के दौरान कोई भी भारतीय विमान या जेट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सका। इस बीच, बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को अगले 48 घंटों के लिए बंद करने का ऐलान किया है।
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।