Rahul Gandhi's tweet on inflation
नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच ट्विटर वार जारी है। केंद्र सरकार के नुमाइंदे एक तरफ जहाँ मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धिया गिना रहे है तो विपक्षों दल देश के भीतर खाद्य सामानों की बढ़ती कीमतों पर सरकार को आइना दिखा रहे है। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने आज फिर से सरकार पर महंगाई कोई लेकर तीखा हमला बोला है। (Rahul Gandhi’s tweet on inflation) वही राहुल गांधी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे है।
पंचायत सचिवों की भर्ती में 50% पद रोजगार सहायकों के लिए आरक्षित, CM के ऐलान से कर्मचारी गदगद
दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।’
राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों का हवाला देते हुए आगे लिखा कि ‘कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे।’
राहुओल गांधी ने सवाल किया ‘9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?’
टमाटर: ₹140/किलो
फूल गोभी: ₹80/किलो
तुअर दाल: ₹148/किलो
ब्रांडेड अरहर दाल: ₹219/किलोऔर पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार
पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई।
युवा बेरोज़गार हैं,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2023
वही राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए अनुराग ठाकुर सामने आये। उन्होंने कहा ‘9 सालों में भारत लगातार आगे बढ़ा है। मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह वह गठबंधन नहीं है जहां चारा घोटाले, नौकरी के बदले ज़मीन मांगने वाले एक साथ हों, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। (Rahul Gandhi’s tweet on inflation) वे महंगाई की बात करते हैं कांग्रेस के कार्यकाल में डबल डिजिट में महंगाई थी यहां तो सिंगल डिजिट में भी आधी है।’
9 सालों में भारत लगातार आगे बढ़ा है। मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह वह गठबंधन नहीं है जहां चारा घोटाले, नौकरी के बदले ज़मीन मांगने वाले एक साथ हों, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। वे महंगाई की बात करते हैं… pic.twitter.com/jZZwjz3QOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023