राहुल ममकूटथिल को यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत मिली

राहुल ममकूटथिल को यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत मिली

राहुल ममकूटथिल को यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत मिली
Modified Date: December 10, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: December 10, 2025 2:03 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 10 दिसंबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल को यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी।

विधायक के वकील अजीतकुमार (सस्थामंगलम) ने सत्र न्यायालय द्वारा विधायक को दी गई जमानत की पुष्टि की।

ममकूटथिल को पहले ही केरल उच्च न्यायालय से यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात के पहले मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल चुकी थी।

 ⁠

पलक्कड़ से विधायक पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है।

राहुल ममकूटथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की दूसरी शिकायत दर्ज होने और यहां की एक सत्र अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें चार दिसंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में