आखिर उल्टे पांव बस से क्यों उतरे राहुल ?
आखिर उल्टे पांव बस से क्यों उतरे राहुल ?
राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर हमेशा सियासी गलियारों में सुर्खियों का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बार राहुल गांधी किसी और वजह से सुर्खियों में हैं, और वो वजह क्या है ये तो हमें भी नहीं पता.
ये भी पढ़ें- मेनका गांधी ने जनता दरबार में अधिकारी को दी गालियां
बस से उल्टे पांव क्यों उतरे राहुल ? pic.twitter.com/R3hUd2r6xm
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 17, 2018
ये भी पढ़ें-शिक्षकों को तनाव मुक्त करने पर सोचे सरकार
गुस्ताखी माफ लेकिन हम आपसे एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. जिसे देख आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि राहुल गांधी को उल्टे पांव बस से उतरना पड़ा.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



