सोपोर में 2013 में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में लकड़ी व्यापारी के घर पर छापेमारी

सोपोर में 2013 में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में लकड़ी व्यापारी के घर पर छापेमारी

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 02:54 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 02:54 PM IST

श्रीनगर, आठ जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के सोपोर में 11 साल पुराने आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को एक लकड़ी व्यापारी के घर पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने सुबह के समय शहर के नवाब बाजार इलाके में अहमदुल्ला मल्ला के आवास पर छापेमारी की और कुछ सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किए।

उन्होंने कहा कि यह छापेमारी बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम क्षेत्र में अप्रैल 2013 में हुए आतंकवादी हमले की जांच के तहत की गई।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल