दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाले के सिलसिले में दिल्ली में कई जगहों पर छापे

दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाले के सिलसिले में दिल्ली में कई जगहों पर छापे

दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाले के सिलसिले में दिल्ली में कई जगहों पर छापे
Modified Date: June 18, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: June 18, 2025 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण ‘घोटाले’ की धन शोधन जांच के तहत बुधवार को यहां कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह घोटाला कथित तौर पर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान हुआ था।

संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी ठेकेदारों और निजी संस्थाओं के कम से कम 37 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुछ नेताओं के परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है या नहीं।

ईडी ने 30 अप्रैल को दर्ज अपनी प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की गईं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में