Indian Railway Vacancy 2025. Image Source-IBC24
नई दिल्लीः Railway Bharti 2025: रेल मंत्रालय ने देश के सभी 17 रेलवे जोन और विभिन्न उत्पादन इकाइयों में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग सहित विभिन्न तकनीकी पदों की 51 श्रेणियों के 6,374 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। इससे पहले 10 जून को मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा था कि उसने ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में उनके द्वारा पेश किए गए रिक्तियों (तकनीशियन पद) का आकलन किया है और वर्ष 2025 के लिए 51 श्रेणियों में तकनीशियन के 6,374 रिक्त पदों की खातिर केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना जारी करने को मंजूरी दी गई है।
Railway Bharti 2025: मंत्रालय ने सभी जोन से 51 श्रेणियों में रिक्त पदों को संशोधित करने और उन्हें रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), बेंगलुरु के अध्यक्ष के परामर्श से ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा कि नोडल आरआरबी रेलवे/पीयू (उत्पादन इकाइयों) द्वारा रखी गई मांगों को एकत्र करेगा और केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना जारी करेगा। अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पद मंत्रालय की मौजूदा पहल से कहीं ज्यादा हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कदम से दबाव कम करने में मदद मिलेगी। भारतीय रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स सिग्नल एंड टेलीकॉम यूनियन (आईआरएसटीएमयू) ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे रेल परिचालन की सुरक्षा के लिए सही कदम बताया है।
इससे पहले यूनियन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उनसे ‘एसएंडटी’ रखरखाव गतिविधियों को मजबूत करने के लिए ग्रुप सी के सभी श्रेणियों के पदों में सिग्नल और दूरसंचार विभाग के रिक्त पदों को भरने’ का अनुरोध किया था। आईआरएसटीएमयू के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने तीन जून को लिखे अपने पत्र में कहा था, ‘‘सिग्नल और दूरसंचार विभाग में आखिरी भर्ती 2017 में हुई थी और हजारों पद आठ साल से रिक्त पड़े हैं। इसलिए रेलवे भर्ती बोर्ड को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।’’