Publish Date - June 16, 2025 / 10:28 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 12:32 AM IST
CG News:। Photo Credit: @deepak_baij X
HIGHLIGHTS
दीपक बैज के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराईं।
हादसा रायगढ़ लौटते समय सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हुआ।
सभी लोग सुरक्षित, गाड़ियों को हुआ नुकसान।
सारंगढ़ः CG News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज का काफिला हादसे का शिकार हो गया। काफिले में शामिल कई नेताओं की गाड़ियां आपस में टकरा गई। राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है। हालांकि गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रवास थे। यहां वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस रायगढ़ जा रहे थे। उनके काफिले में कई स्थानीय नेताओं की गाड़ियां शामिल थी। अचानक गाड़ियां आपस में भिड़ गई। राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है। हालांकि गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। सभी लोग सुरक्षित है।