Rail Neer Price: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने स्टेशन में मिलने वाले पानी की कीमतों में की कटौती, यहां जानें ताजा दाम

Rail Neer Price: रेलवे बोर्ड ने अपने बोतलबंद पेयजल ब्रांड 'रेल नीर' की कीमत में एक रुपये की कटौती की है। एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 06:40 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 06:45 AM IST

Rail Neer Price/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के रेलवे ने दी सौगात।
  • रेलवे बोर्ड ने स्टेशन में मिलने वाले पानी की कीमतों में की कटौती।
  • रेलवे बोर्ड ने 'रेल नीर' की कीमत में एक रुपये की कटौती की।

Rail Neer Price: नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने अपने बोतलबंद पेयजल ब्रांड ‘रेल नीर’ की कीमत में एक रुपये की कटौती की है। बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी और सभी जोनल रेलवे व भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को संबोधित परिपत्र में कहा गया है, ‘बोतलबंद पेयजल ‘रेल नीर’ की अधिकतम खुदरा कीमत में संशोधन किया गया है। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 कर दिया गया है।’

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि के जातक को मिलेगा सूर्य देव का आशीर्वाद, किसका होगा बेड़ा पार, यहां जानें आज का राशिफल

22 सितंबर से लागू होगी कीमत

Rail Neer Price: इसमें कहा गया है, ”रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेची जाने वाली आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा सूचीबद्ध अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों की अधिकतम खुदरा कीमत भी संशोधित की जाएगी। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 किया गया है।” परिपत्र में कहा गया है कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।