Rail Neer Price/Image Credit: X Handle
Rail Neer Price: नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने अपने बोतलबंद पेयजल ब्रांड ‘रेल नीर’ की कीमत में एक रुपये की कटौती की है। बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी और सभी जोनल रेलवे व भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को संबोधित परिपत्र में कहा गया है, ‘बोतलबंद पेयजल ‘रेल नीर’ की अधिकतम खुदरा कीमत में संशोधन किया गया है। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 कर दिया गया है।’
Rail Neer Price: इसमें कहा गया है, ”रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेची जाने वाली आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा सूचीबद्ध अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों की अधिकतम खुदरा कीमत भी संशोधित की जाएगी। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 किया गया है।” परिपत्र में कहा गया है कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।