Railway gave big relief, now platform ticket will be available again for Rs 10

रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 26, 2021/4:20 pm IST

platform ticket मुबंईः देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद रेल सेवाओं को लगातार बहाल किया जा रहा है। सरकार ने सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा दिया है। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को कम कर दिया है। इस बात की जानकारी मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने दी। उन्होंने कहा कि कई स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट को 50 रुपए से कम करके 10 रुपए कर दी गई है।

Read More : कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ, ब्रिटेन ने 6 अफ्रीकी देशों को यात्रा प्रतिबंध सूची में शामिल किया

platform ticket अनिल ने बताया कि कोविड के दोनों टीके ले चुके मध्य रेलवे की मुबंई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर सिंगल टिकट और मंथली रेलवे पास बुक कर सकते हैं।बता दें कि ये ऐप एंड्रवायड फोन के लिए तो पहले से ही उपलब्ध था लेकिन अब IOS फोन में भी आज रात तक उपलब्ध हो जाएगा।वहीं इस सुविधा का उपयोग कल से किया जा सकेगा।

 
Flowers