Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, 5 ट्रेनों को किया डायवर्ट और 3 का बदल गया समय, यहां देखें शेड्यूल |Train Cancelled List

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, 5 ट्रेनों को किया डायवर्ट और 3 का बदल गया समय, यहां देखें शेड्यूल

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, 5 ट्रेनों को किया डायवर्ट और 3 का बदल गया समय

Edited By :   Modified Date:  May 1, 2024 / 07:57 PM IST, Published Date : May 1, 2024/7:57 pm IST

Train Cancelled List: देश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। एक तरफ जहां गर्मी के बीच कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है तो वहीं रेलवे ने भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे ने कई सारी ट्रेनों को रीशेड्यूल, कैंसिल और कुछ समय के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर नीलोखेड़ी स्टेशन पर लूप लाइन्स के एक्टेंशन का काम चल रहा है, जिसके चलते दिल्ली डिवीजन की कई ट्रेनों का समय बदला गया है।

Read more: इन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है कल का दिन, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, धन-धान्य में होगी वृद्धि 

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

  • 14053 दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 30 अप्रैल, 1 मई, 2 मई और 3 मई को नहीं चलेगी।
  • 14054 दौलतपुर चौक-दिल्ली: इस ट्रेन को 1 मई, 2 मई, 3 मई और 4 मई के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
  • 04176 पानीपत-अंबाला कैंट: 1 मई, 2 मई को ट्रेन नहीं चलेगी।
  • 04140 अंबाला कैंट–कुरुक्षेत्र: 2 मई और 3 मई को ट्रेन कैंसिल रहेगी।

5 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  • गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर ट्रेन को 29 अप्रैल, 30 मई को जखल-धुरी-लुधियाना के लिए डायवर्ट किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 11905 आगरा कैंट- होशियारपुर को हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के लिए डायवर्ट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या पुणे-जम्मू तवी 1 मई 2024 को जखल-धुरी-लुधियाना के रास्ते जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला लुधियाना-धुरी-जखल के रास्ते जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा 2 मई और 3 मई को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खर्जा से जाएगी।

Read more: All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… दो दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी 

इन 3 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

  • गाड़ी संख्या 12983 अजमेर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 अप्रैल को 2 घंटे की देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14034 कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 2 मई और 3 मई को ढाई घंटे की देरी से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12414 जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रेस 2 मई और 3 मई को 2 घंटे की देरी से चलेगी।

Train Cancelled List: 4 ट्रेनों को किया गया रेगुलेट

  • गाड़ी संख्या 14217 प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 20 मिनट के लिए रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को 45 मिनट के लिए रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 12919 डॉक्टर अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस को 1 मई को 30 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को 2 मई व 3 मई को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp