रेलवे ने रद्द की 107 ट्रेनें, अपनी यात्रा से पहले जान लें ट्रेन का स्टेटस
आज 22 जुलाई 2022 रेलवे ने कुल 107 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। वहीं कुल 8 ट्रेनों को डायवर्ट और 16 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है। कैंसिल, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium)और एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं।
Train Cancelled List of 22 July 2022: अगर आपकी आज ट्रेन में सफर की योजना है तो ये खबर आपके काम की है। आज 22 जुलाई 2022 रेलवे ने कुल 107 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। वहीं कुल 8 ट्रेनों को डायवर्ट और 16 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है। कैंसिल, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium)और एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: छात्र-छात्रा के Kiss का वीडियो वायरल, कॉलेज प्रशासन ने किया सस्पेंड, एक हिरासत में
इन ट्रेनों को डायवर्ट, रिशिड्यूल और रद्द किया गया
डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में कुल 8 ट्रेनें शामिल हैं। इसमें छपरा-औड़िहार जंक्शन (05135), लोकमान्य तिलक-जयनगर (11061), स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562), सियालदह-अगरतला एक्सप्रेस (13173), रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस (14016), आनंद विहार -रक्सौल एक्सप्रेस (14016), धुबरी-गुवाहाटी (15811) और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (20504) ट्रेन आज डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं कुल 16 ट्रेनों को आज रेलवे द्वारा रिशिड्यूल किया गया है। इसमें कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद पैसेंजर (04133), प्रयागराज संगम-जौनपुर (04383), गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (05053) समेत कुल 16 ट्रेनें आज रिशिड्यूल की गई हैं। ऐसे में स्टेशन के लिए निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे का कारण-
ट्रेनों को हर दिन डायवर्ट (Divert Train List), रिशिड्यूल (Reschedule Train List) या कैंसिल (Cancel Train List) करने के पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं। इसमें सबसे बड़ा कारण होता है खराब मौसम। आजकल देश में मानसून का सीजन चल रहा है. इस कारण देश के कई इलाकों में जैसे गुजरात, असम, महाराष्ट्र आदि में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस कारण ट्रेनों के रूट में या तो बदलाव किया जाता है या उन्हें कैंसिल करने का फैसला करना पड़ता है। वहीं पटरियों की मरम्मत के कारण भी कई बार मेजर ट्रैफिक ब्लॉक हो जाता है। इस कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल या रिशिड्यूल करना पड़ता है। तो चलिए इन सभी लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं।
Read More: रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों ने मचाया कोहराम, आप भी बोलेंगे- यह क्या किया रे बाबा

Facebook



