Train Cancelled News/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Train Cancelled News: अगर आप भी प्रयागराज जाकर महाकुंभ मं स्नान का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल कल महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का कल अंतिम और शाही स्नान है। ऐसे में लाखों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है, जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। जिससे अब श्रध्दालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Train Cancelled News: बता दें, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। लेकिन अभी भी 5 ट्रेनें हैं जो प्रयागराज होकर जाएंगी। इन सभी ट्रेनों में काफी भीड़ है। इसके लिए पटना जंक्शन के अलावा राजेंद्र नगर जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन पर रेलवे की तरफ से अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर अगर आप भी जाने वाले हैं पवित्र स्नान के लिए तो चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट।
पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05290) 26 फरवरी को कैंसिल
लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12141) – 26 फरवरी को कैंसिल
पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12142) – 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12149) 26 फरवरी को कैंसिल
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12150) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
दानापुर-सहरसा स्पेशल (ट्रेन सं. 03350) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
सहरसा-दानापुर स्पेशल (ट्रेन सं. 03349) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12397) 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12398) 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20802) 26 फरवरी को कैंसिल
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12947) 26 फरवरी को कैंसिल
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12948) 28 फरवरी को कैंसिल
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19483) 26 फरवरी तक कैंसिल
बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19484) 28 फरवरी तक कैंसिल
गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (ट्रेन सं. 55098) 28 फरवरी तक कैंसिल
नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (ट्रेन सं. 55097) 01 मार्च तक कैंसिल
पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11033) यात्रा तिथि 26 फरवरी
लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ((ट्रेन सं. 11061) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
उधना-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं 20933) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11062) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18609) यात्रा तिथि 26 फरवरी
दानापुर-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20934) यात्रा तिथि 26 फरवरी
दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 15559) यात्रा तिथि 26 फरवरी
नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22450) यात्रा तिथि 26 फरवरी