Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा 40 स्पेशल ट्रेनें! यहां देखें पूरा शेड्यूल
Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा है 40 स्पेशल ट्रेनें! यहां देखें पूरा शेड्यूल
Loco pilot recruitment 2024
Mahakumbh Special Trains: प्रयागराज। प्रयागराज में अगले साल यानी 2025 में महाकुंभ लगने ला रहा है। ऐसे में महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तरी रेलवे ने खास महाकुंभ यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। वहीं एक अधिकारी के अनुसार जानकारी मिली कि मौनी अमावस्वा पर प्रयाग स्टेशन से 40 स्पेशल ट्रेनें ऑपरेट करने का प्लान है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान हर 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाने की तैयारी है। लखनऊ के डिविजनल रेलवे मैनेजर एसएम शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला अधिकारियों की ओर से तैयारियों का जायजा लिया गया है। अधिकारियों ने प्रयाग, फाफामऊ और प्रयागराज संगम स्टेशनों पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीआरएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री आश्रय स्थल, फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए प्रयाग स्टेशन के सामने पार्किंग पर रोक होगी। उन्होंने प्रयाग स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरपास पर भी चर्चा की। प्रयाग के बाद अधिकारियों ने फाफामऊ और प्रयागराज संगम स्टेशन का रुख किया। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया।
समर की ये ट्रेनें हुई रद्द
बता दें कि दूसरी ओर रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से अपरिहार्य करणों के चलते भोपाल रेल मंडल से प्रारंभ व टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानी कमलापति-रीवा और रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
Mahakumbh Special Trains: गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक और गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून तक और गाड़ी संख्या 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून तक नहीं चलेगी।

Facebook



