राजस्थान के चुरू में सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत

राजस्थान के चुरू में सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत

राजस्थान के चुरू में सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत
Modified Date: June 27, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: June 27, 2025 6:44 pm IST

जयपुर, 27 जून (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से कार के टकरा से उसमें सवार एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार रात तब हुआ जब शिवचंद (23) और रामनिवास (17) छापर से गुलेरिया जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ में कार सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई।

कोतवाली के हेड कांस्टेबल पोकर मल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमोर्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में