राजस्थान विधानसभा उपचुनाव :चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव :चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव :चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 26, 2021 1:24 pm IST

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान के सुजानगढ़, चुरू और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने 10 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। इनके साथ अबतक 16 उम्मीदवारों द्वारा 17 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र (नॉमिनेशन) स्वीकार नहीं किए जाएंगे एवं 30 मार्च नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च को जांच की जाएगी, जबकि तीन अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

 ⁠

गुप्ता ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं की मदद के लिए ‘वोटर हेल्पलाइन‘ खासा प्रभावी ऐप साबित हो रहा है, मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में खोजने, नया वोटर कार्ड बनवाने, मतदाता सूची में अपना नाम देखने के अलावा भाग संख्या तथा क्रमांक संख्या जानने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में