राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित
राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित
जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें शुक्रवार रात ध्वनिमत से पारित कर दी गई।
इससे पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को विधानसभा में अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि परिवर्तित बजट में कुल बजट का 8.26 प्रतिशत अर्थात 27 हजार 660 करोड़ रूपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है।
खींवसर ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने अंतिम बजट में महज 23 हजार 972 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया था।
भाषा कुंज आशीष
आशीष

Facebook



