राजस्थान विधानसभा का सत्र सोमवार से

राजस्थान विधानसभा का सत्र सोमवार से

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 05:43 PM IST

जयपुर, 29 अगस्त (भाषा) राजस्थान की मौजूदा सोलहवीं विधानसभा का चौथा सत्र सोमवार से शुरू होगा।

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सत्र से संबंधित विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सत्र से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विधानसभा अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिए है।

देवनानी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी शाखा से संबंधित कार्यों को मौके पर जाकर देखें और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि चौथे सत्र में लगभग 70 प्रतिशत प्रश्न विधानसभा को ऑनलाइन मिले हैं। बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।

भाषा पृथ्वी

माधव

माधव