राजस्थान: एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अदालत में पेशी के दौरान आरोपियों से मारपीट की कोशिश |

राजस्थान: एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अदालत में पेशी के दौरान आरोपियों से मारपीट की कोशिश

राजस्थान: एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अदालत में पेशी के दौरान आरोपियों से मारपीट की कोशिश

:   Modified Date:  March 6, 2024 / 07:25 PM IST, Published Date : March 6, 2024/7:25 pm IST

जयपुर, छह मार्च (भाषा) उप निरीक्षक (एसआई) और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की।

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षकों को अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने फर्जी तरीके से प्रतियोगी परीक्षा पास करने के आरोपी 14 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को आज यहां जिला अदालत में पेश किया।

जब उन्हें पुलिस वैन से बाहर निकाला जा रहा था तो अदालत परिसर के बाहर कुछ लोगों ने आरोपियों से मारपीट की कोशिश की। हालांकि आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में अदालत ले जाया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) वीके सिंह ने कहा,‘‘ गिरफ्तार किए गए 14 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिन के लिए पुलिस हिरासत पर भेज दिया गया।’’

एसओजी ने 2021 में लीक हुए प्रश्नपत्र खरीदकर एसआई भर्ती प्रवेश परीक्षा पास करने के आरोप में 14 प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षकों (एसआई) को हिरासत में लिया था।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)