राजस्थान: ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दंपति और उनके एक वर्षीय बेटे की मौत

राजस्थान: ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दंपति और उनके एक वर्षीय बेटे की मौत

राजस्थान: ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दंपति और उनके एक वर्षीय बेटे की मौत
Modified Date: December 14, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: December 14, 2025 9:14 pm IST

कोटा, 14 दिसंबर (भाषा) बूंदी जिले में रविवार दोपहर एनएच-52 पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 30 वर्षीय एक बाइक सवार दंपति और उनके एक वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार लोग कुछ दूरी पर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है।

 ⁠

मृतकों की पहचान सुंदर सिंह (36), उनकी पत्नी राज कौर (30) और उनके बेटे अमृत उर्फ ​​अमरदीप सिंह (1) के रूप में हुई है। ये सभी बूंदी जिले के तलेरा पुलिस थाने के अंतर्गत सांवलपुरा गांव के निवासी थे।

तलेरा सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि हादसे से दुखी परिवार के सदस्यों और आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ मिनटों के लिए सड़क जाम करके यातायात बाधित करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि हालांकि, प्रदर्शनकारियों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और कुछ ही मिनटों में राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू हो गया।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में