राजस्थान: डीजीपी साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष नियुक्त

राजस्थान: डीजीपी साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष नियुक्त

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 12:17 PM IST

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है।’

साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल 10 फरवरी को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था।

भाषा पृथ्वी मनीषा वैभव

वैभव