राजस्थान : दिव्यकीर्ति ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

राजस्थान : दिव्यकीर्ति ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

राजस्थान : दिव्यकीर्ति ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
Modified Date: July 18, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: July 18, 2025 12:01 pm IST

जयपुर, 18 जुलाई (भाषा) एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अजमेर के एक मजिस्ट्रेट द्वारा उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

यह मामला उच्च न्यायालय में 21 जुलाई 2025 के लिए सूचीबद्ध है और न्यायमूर्ति समीर जैन की पीठ द्वारा इसकी सुनवाई की जानी है।

दरअसल पूरा मामला एक वीडियो से संबंधित है जिसमें दिव्यकीर्ति ने कथित तौर पर न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका के कामकाज के बारे में कुछ टिप्पणियां की हैं।

 ⁠

दिव्यकीर्ति की ओर से अधिवक्ता सुमीर सोढ़ी ने अजमेर न्यायालय में तर्क दिया कि मानहानि का कोई भी मामला नहीं बनता है और मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए।

अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने पिछले सप्ताह एक वकील द्वारा दायर शिकायत पर संज्ञान लिया और उन्हें तलब किया।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में