राजस्थान : खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप को मंजूरी |

राजस्थान : खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप को मंजूरी

राजस्थान : खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 4, 2022/9:00 pm IST

जयपुर, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने खादी के उत्पादन को बढ़ावा देने और खादी कामगारों के प्रोत्साहन के लिए खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया है। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप का अनुमोदन करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कामगारों की आर्थिक सहायता के लिए नौ करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है।

बयान के अनुसार, इस स्वीकृति से प्रदेश के लगभग 20 हजार खादी कामगारों को पर्याप्त पारिश्रमिक मिलेगा, जिससे उनके जीवनयापन में सुधार हो सकेगा।

योजना में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी संस्थाओं/समितियों के जरिये कामगारों के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। कामगारों को प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2022-23 में खादी क्षेत्र के कामगारों और कत्तिन/बुनकरों एवं कार्यकर्ताओं को पर्याप्त पारिश्रमिक दिए जाने के लिए ‘खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना’ लागू करने की घोषणा की थी।

भाषा

पृथ्वी कुंज पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)