राजस्थान के शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी |

राजस्थान के शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : July 25, 2022/2:35 pm IST

जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को विद्यार्थियों से जंक फूड से दूर रहने और संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।

शिक्षा मंत्री ने सोमवार को बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज में दो कक्षों एवं जल मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने विद्यालय के छात्रों से बात की और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। शिक्षा मंत्री ने सलाह दी कि छात्र जंक फूड से दूर रहें तथा संयमित दिनचर्या अपनाएं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं तथा स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्रों के हित में बजट घोषणा 2022 में हजारों माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। जिले में भी नए स्कूल और इन स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोले जा रहे हैं।

भाषा पृथ्‍वी

मनीषा सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers