राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुगल सम्राट अकबर को ‘अत्याचारी और बलात्कारी’ बताया

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुगल सम्राट अकबर को ‘अत्याचारी और बलात्कारी’ बताया

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुगल सम्राट अकबर को ‘अत्याचारी और बलात्कारी’ बताया
Modified Date: February 26, 2024 / 09:13 pm IST
Published Date: February 26, 2024 9:13 pm IST

जोधपुर, 26 फरवरी (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक भड़काऊ टिप्पणी में आरोप लगाया कि मुगल सम्राट अकबर महान नहीं बल्कि ‘अत्याचारी और बलात्कारी’ था।

विद्यालय पाठ्यक्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर दिलावर ने रविवार को बालोतरा में संवाददाताओं से कहा कि अकबर बाजारों से लड़कियां मंगाता था और उनके साथ बलात्कार करता था।

राजस्थान के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से ‘सूर्य नमस्कार’ कराये जाने पर उन्होंने कहा कि इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में ‘सूर्य नमस्कार’ सभी विद्यालयों में नियमित हो जाएगा।’’

 ⁠

शिक्षकों के तबादलों के बारे में पूछे जाने पर दिलावर ने कहा कि इस समय परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में शिक्षकों का स्थानांतरण करना उचित नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘परीक्षा समाप्त होने के बाद हम स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’

भाषा अमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में