राजस्थान : विधायक पर हमले की कोशिश, सीआरपीएफ का पूर्व जवान गिरफ्तार

राजस्थान : विधायक पर हमले की कोशिश, सीआरपीएफ का पूर्व जवान गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 03:25 PM IST

जयपुर, 29 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के सचेतक एवं विधायक रफीक खान पर एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को यहां हमला करने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का पूर्व सहायक कमांडेंट है जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

सदर थाने के थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि सीआरपीएफ के पूर्व सहायक कमांडेंट एवं झुंझुनू निवासी विकास जाखड़ बृहस्पतिवार को जयपुर के आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि जाखड़ की किसी बात को लेकर विधायक से तीखी बहस हुई और जाखड़ ने विधायक का कॉलर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाते वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।

एसएचओ ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी जाखड़ ने 2021 में सीआरपीएफ से इस्तीफा दे दिया और वे शौर्य चक्र विजेता हैं। उन्होंने कहा, ‘जाखड़ ने आरोप लगाया है कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया।’ उन्होंने बताया कि आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भाषा पृथ्वी मनीषा अमित

अमित