राजस्थान: जैसलमेर में 67,000 रुपये के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान: जैसलमेर में 67,000 रुपये के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर, 20 अगस्त (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 67,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गये।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मोहनगढ़ निवासी असरूद अली ने 18 अगस्त को एक शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उनके ‘ई-मित्र’ केंद्र पर आकर उनसे 10,000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जिसके बदले उन्हें 10,100 रुपये नकद दिये गये।
उन्होंने बताया कि शक होने पर अली ने अगले दिन नोटों की जांच कराई तो पता चला कि उनमें से नौ नोट नकली थे।
अधिकारी ने बताया कि इसके तुरंत बाद अली ने जैसलमेर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और मामले की जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले मोहम्मद कुमैल उर्फ धनु (23) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले उस्मान कुरैशी (27) को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के 125 जाली नोट और 4,500 रुपये की अन्य जाली मुद्रा जब्त की, जिसकी कुल कीमत 67,000 रुपये है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से जाली नोटों के स्रोत और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
भाषा स. पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



