राजस्थान : हनुमानगढ़ में इथेनॉल कारखाना के विरोध में किसानों की महापंचायत

राजस्थान : हनुमानगढ़ में इथेनॉल कारखाना के विरोध में किसानों की महापंचायत

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 05:31 PM IST

जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित इथेनॉल कारखाने के विरोध में किसानों ने बुधवार को शहर की धान मंडी में महापंचायत की।

कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के समर्थन से हो रही यह महापंचायत टिब्बी गांव के राठी खेड़ा में इथेनॉल कारखाना लगाए जाने विरोध में की जा रही है। प्रस्तावित कारखाना चंडीगढ़ की एक कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है और किसानों का आरोप है कि इससे इलाके में प्रदूषण और भूजल दूषित होगा।

इस बीच, वन एवं पर्यावरण विभाग ने इथेनॉल कारखाने से संभावित भूजल प्रदूषण और प्रदूषण की जांच के लिए समिति का गठन किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता बीकानेर के संभागीय आयुक्त करेंगे। वन एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। इस समिति के सदस्यों में हनुमानगढ़ के जिलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और भूजल विभाग के मुख्य अभियंता शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।

किसान राठीखेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल कारखाने के लिए करार (एमओयू) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और टिब्बी में हुई झड़पों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

इस महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। धान मंडी के मुख्य द्वार को छोड़कर सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कई स्तरों पर अवरोधक लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं।

इस साल जुलाई में जब कंपनी ने प्रस्तावित जगह पर चारदीवारी बनाना शुरू किया तो विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। दस दिसंबर को किसानों ने टिब्बी में उपखंड कार्यालय के सामने बड़ी सभा की। शाम तक सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ कारखाना स्थल पर पहुंचे, दीवार तोड़ दी और पुलिस से भिड़ गए।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत