Dhaka Protests: इस देश में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय हाई कमीशन के बाहर सड़क पर उतरे कट्टरपंथी, जानें किस बात को लेकर मचाया बवाल

Dhaka Protests: इस देश में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय हाई कमीशन के बाहर सड़क पर उतरे कट्टरपंथी, जानें किस बात को लेकर मचाया बवाल

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 06:59 PM IST

Dhaka Protests

HIGHLIGHTS
  • ढाका में भारतीय उच्चायोग के बाहर कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन
  • ढाका में भारतीय उच्चायोग के बाहर कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन
  • भारत ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को तलब कर सुरक्षा निर्देश दिए

नई दिल्ली: Dhaka Protests बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन जुलाई विद्रोह से जुड़े कुछ युवा कट्टरपंथियों की अगुवाई में किया जा रहा है। जिसका नाम ओइके जुलाई है। ये सभी प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिल्ली से वापस बांग्लादेश लाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय हाई कमीशन के बाहर मार्च किया और बैरिकेड्स पर हमला किया।

Dhaka Protests प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उच्चायोग के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दी है। साथ ही ढाका स्थित भारतीय वीजा केंद्र को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी वीजा केंद्र ने अपने वेबसाई के माध्यम से दी है।

हिंसक प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के ऐलान को लेकर अपनी कड़ी चिंता जतायी। साथ ही बांग्लादेश के राजदूत को ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा से जुड़े कुछ निर्देश दिए थे।

इन्हें भी पढ़े:-

ढाका में विरोध प्रदर्शन किसके नेतृत्व में हो रहा है?

जुलाई विद्रोह से जुड़े संगठन ओइके जुलाई की अगुवाई में।

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग क्या है?

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिल्ली से वापस बांग्लादेश लाने की

बांग्लादेश सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

भारतीय उच्चायोग के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया और वीजा केंद्र बंद कर दिया