Dhaka Protests
नई दिल्ली: Dhaka Protests बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन जुलाई विद्रोह से जुड़े कुछ युवा कट्टरपंथियों की अगुवाई में किया जा रहा है। जिसका नाम ओइके जुलाई है। ये सभी प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिल्ली से वापस बांग्लादेश लाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय हाई कमीशन के बाहर मार्च किया और बैरिकेड्स पर हमला किया।
Dhaka Protests प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उच्चायोग के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दी है। साथ ही ढाका स्थित भारतीय वीजा केंद्र को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी वीजा केंद्र ने अपने वेबसाई के माध्यम से दी है।
हिंसक प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के ऐलान को लेकर अपनी कड़ी चिंता जतायी। साथ ही बांग्लादेश के राजदूत को ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा से जुड़े कुछ निर्देश दिए थे।
Shocking visuals from Bangladesh as the Islamic extremist group involved in the July violence has marched and attacked barricades outside the Indian High Commission in Dhaka.
For the past several days, threats have been received against India and Indian diplomats pic.twitter.com/LpwP6ahkam
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 17, 2025