Chhatarpur Ambulance Accident: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने खेलते बच्चे को रौंदा, एक्सीडेंट का खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग, चालक मौके से फरार

Chhatarpur Ambulance Accident: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने खेलते बच्चे को रौंदा, एक्सीडेंट का खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग, चालक मौके से फरार

Chhatarpur Ambulance Accident/Image Sourec: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में दर्दनाक हादसा
  • 3 साल के बच्चे को एंबुलेंस ने कुचला
  • नानी का घर मातम में बदला

छतरपुर: Chhatarpur Ambulance Accident:  छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पठापुर रोड, वार्ड नंबर 3 निवासी 3 वर्षीय मासूम निशांत कुशवाहा (पिता–रोहन कुशवाहा) की तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने बच्चे को रौंदा (Chhatarpur Road Accident Update)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मासूम निशांत अपनी मां के साथ नानी के घर कुसमा गांव में आया हुआ था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह नानी के घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर लवकुशनगर की ओर फरार हो गया।

Chhatarpur Ambulance Accident:  हादसे के बाद मासूम निशांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार एंबुलेंस चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

"Chhatarpur Ambulance Accident" में क्या हुआ?

छतरपुर जिले के कुसमा गांव में एक 3 वर्षीय मासूम निशांत कुशवाहा तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

"Chhatarpur Ambulance Accident" के बाद क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भेजा और फरार एंबुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

"Chhatarpur Ambulance Accident" में परिवार की स्थिति कैसी है?

मासूम निशांत की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है, खासकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है।