जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जयपुर जिले में एक पिता ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को बोरवेल में कथित तौर पर फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
जमवारामगढ़ के थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी ललित अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के लंबे समय तक मायके में रहने जैसे कारणों से परेशान था।
शर्मा ने बताया कि ललित कल (बुधवार को) एक चिकित्सक के पास गया और अपने बेटे के लिए दवाइयां लीं।
उन्होंने बताया, “आरोपी ने दावा किया कि उसके बेटे की कल (बुधवार को) रात मौत हो गई और इसके बाद उसने उसे एक सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया। उसने अपने भाई को इस बारे में बताया। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचित किया गया।”
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम बचाव अभियान में जुटी है।
अधिकारी ने बताया, “ललित को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में उसने बताया कि वह परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी लगभग एक महीने पहले हुए विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी और अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है। उसका छोटा बेटा बीमार था और वह उसे चिकित्सक के पास गया था।”
उन्होंने बताया कि बचाव दल ने बच्चे का पता लगाने के लिए बोरवेल में रस्सी के जरिये सीसीटीवी कैमरा भेजा है।
अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र