राजस्थान: गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

राजस्थान: गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Rajasthan Ganja smuggler gang busted : कोटा, दो नवंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा में पुलिस ने अंतर-राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कम से कम 387 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने संवाददाताओं को बताया कि गांजा की खेप तस्करी कर ओडिशा के रायगढ़ जिले से बूंदी के हिंडोली इलाके में ले जायी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बूंदी जिला विशेष दल और सदर पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने सदर थानाक्षेत्र में वाहनों की तलाशी के दौरान चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया।

यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमीर लाल उर्फ अमित (पटना, बिहार), महेंद्र मेघवाल, बहादुर मीणा और राजू मेघवाल (बूंदी जिला) के रूप में हुई।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष