राजस्थान सरकार ने 27 लाख से अधिक निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित की

राजस्थान सरकार ने 27 लाख से अधिक निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित की

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 10:34 PM IST

जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने राज्य के कृषि और आर्थिक आधार को मजबूत करने के अपने व्यापक प्रयासों के तहत किसान कल्याण और महिला सशक्तीकरण से लेकर प्रवासी भारतीयों तक पहुंच बनाने तक कई पहल शुरू की हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार राज्य सरकार ने एक प्रमुख कदम के रूप में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन सहित कई योजनाओं के तहत महिला किसानों को मुफ्त बीज मिनीकिट वितरित करना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ-2025 सीजन में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 27 लाख 95 हजार 337 निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएमईओ-ओएस) के तहत मूंगफली और सोयाबीन के 18 हजार 966 मिनीकिट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत उड़द, अरहर और ज्वार के दो लाख 16 हजार 651 मिनीकिट तथा राज्य बजट घोषणा के अनुसार मक्का के 11 लाख 49 हजार 658, बाजरा के सात लाख 99 हजार 995, मूंग के चार लाख और मोठ के एक लाख बीज मिनीकिट शामिल हैं।

इन योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, निशक्तजनों एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी गई है। बीज वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य जन आधार कार्ड के माध्यम से किया जा रहा है।

एक अन्य घटना चक्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आठ अक्टूबर को सूरत में ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ में भाग लेंगे। वे गुजरात में रह रहे प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शर्मा प्रमुख उद्यमियों एवं औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों को राजस्थान में निवेश करने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित करेंगे।

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन से प्रवासी राजस्थानियों और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राज्य के आपसी संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

इस बीच राज्य सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए ‘सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि प्रत्येक थाली भी हो सुरक्षित‘ थीम पर मिलावट के विरुद्ध व्यापक अभियान शुरू किया है।

अभियान के तहत अब तक 76 हजार किलो से अधिक संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं एवं 58 हजार किलो से अधिक खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया गया है। इस दौरान मिठाई, घी, तेल, मावा, डेयरी उत्पाद और खाद्य रंग सहित अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही कच्चे माल के निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अभियान में एक सितंबर से अब तक कुल 2,835 निरीक्षण किए गए।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत