Old Pension Scheme Closed: भाजपा सरकार ने पलटा पिछली कांग्रेस सरकार का फैसला, पुरानी पेंशन योजना बंद कर लागू की NPS
Old Pension Scheme Closed: भाजपा सरकार ने पलटा पिछली कांग्रेस सरकार का फैसला, पुरानी पेंशन योजना बंद कर लागू की NPS
Old Pension Scheme Closed
नई दिल्ली। Old Pension Scheme Closed राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब सत्ता बीजेपी के हाथों में है। ऐसे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पिछली सरकार की कई योजनाओं को बदली जा रही है। जिसमें एक ओपीएस भी शामिल है। जिसको अब भजन सरकार ने बदल कर कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू कर दिया। जिसके बाद कर्माचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई है।
Old Pension Scheme Closed दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों ने मांग की थी कि कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया जाए। जिसके बाद पूर्व सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की थी। लेकिन अब इस योजना को बदलकर भजन सरकार ने एनपीएस को लागू कर दी है। जिसका आदेश भी जारी किया है। हांलकि आदेश में ओपीएस का कहीं जिक्र नहीं है। इससे साफ है कि राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद पर चयनित 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इस नियुक्ति की शर्तों मेंअंशुदायी पेंशन योजना लागू होने का जिक्र किया गया है। इसको लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ;शेखावतद्ध सवाल उठाए हैं।

Facebook



