राजस्थान सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही: मुख्यमंत्री
राजस्थान सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही: मुख्यमंत्री
जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकसित राजस्थान बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसीलिए राज्य सरकार अपनी नीतियों व निर्णयों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है।
शर्मा मुख्यमंत्री आवास पर बांसवाड़ा जिले के युवाओं के साथ संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों तथा छह लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां दे दी गई हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। हमारी सरकार हर वर्ष भर्ती कैलेंडर जारी कर रही है। इस वर्ष भी एक लाख सरकारी पदों की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है। करीब दो लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाई गई है और मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में चार लाख से अधिक युवाओं को 1,150 करोड़ रुपये का भत्ता दिया गया है।’’
शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए नवीन युवा नीति भी जारी की गई है, जिससे उन्हें उद्यमशीलता, स्टार्टअप्स और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही आधारभूत संरचनाओं का निरंतर विकास भी हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बांसवाड़ा और डूंगरपुर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है।
उन्होंने युवाओं से नवाचार अपनाने और सामाजिक एकता को मजबूत कर बांसवाड़ा को आदर्श जिला बनाने की अपील की।
भाषा बाकोलिया रवि कांत खारी
खारी

Facebook


