जयपुर, तीन मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है।
पायलट ने पाली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान सरकार का जो अब तक का कार्यकाल रहा, वो निराशापूर्ण रहा.. क्योंकि इन 12-14 महीनों में जो शुरू का पहला साल होता है सरकार बहुत कुछ कर सकती है.. लेकिन सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं।’’
उन्होंने कहा, ”बजट पढ़ते हैं तो चार लाख नौकरियों का संकल्प लेते हैं.. अभी फसल की खरीद समय पर नहीं हो रही है… ना तो लोगों को स्कॉलरशिप मिल रही है.. ना लोगों को ऋण मिल रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण के काम लगभग ठप पड़े हैं।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”सरकार में खिंचाव तनाव बहुत है.. सत्ता के केन्द्र बहुत सारे बन गये हैं… नौकरशाही हावी है.. सत्ताधारी विधायक भी अपना काम नहीं करा पा रहे हैं और जो प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण होना चाहिए उसका बहुत अभाव है।’’
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सरकारी मकान का आवंटन रद्द किए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ जनता के साथ मजाक हो रहा है जिस व्यक्ति को आपने शपथ दिलाकर मंत्री बनाया .. उनका क्या अस्तित्व है.. आज वो मंत्री है .. या नहीं है.. इस्तीफा दिया है उसे मंजूर किया है या नहीं किया है.. मतलब मजाक बना हुआ है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है और पार्टी का संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है, सब नेता मिलकर काम कर रहे हैं।
पायलट ने कहा, ” राज्य के हर जिले, ब्लॉक, मंडल तक हमारा संगठन बन चुका है और सरकार को कटघरे में हम खड़ा करने का काम कर रहे हैं। जब भी सदन के अंदर चर्चा होती है.. सरकार बैकफुट पर होती है.. मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं और सरकार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि सवा साल में आपने जनता से जो वादे किये थे वो कितने पूरे किये।”
भाषा
कुंज, पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत