राजस्थान : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य के निधन पर शोक जताया
राजस्थान : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य के निधन पर शोक जताया
जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने रैवासा धाम के पीठाधीश्वर संत राघवाचार्य महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीकर जिले के रैवासा धाम के पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है।
राजभवन के बयान के अनुसार, राज्यपाल बागडे ने अपने शोक संदेश में कहा कि वेद वांग्मय और संस्कृत के साथ सनातन भारतीय संस्कृति के प्रसार के लिए राघवाचार्य महाराज का योगदान सदा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि राघवाचार्य महाराज का देवलोक गमन अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘रैवासा पीठाधीश्वर पूज्य संत राघवाचार्य जी महाराज आज हमारे बीच नहीं हैं, यह सोचकर ही मन बहुत व्यथित है। उनका जाना सनातन धर्म के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’
उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन से उनका गहरा जुड़ाव रहा, इस निमित्त वे जेल भी गए। उन्होंने कहा कि वे संस्कृत भाषा और वेद-वेदांग के उच्च कोटि के विद्वान थे तथा धर्म-अध्यात्म के साथ-साथ समाज हित से जुड़े कार्यों के लिए आजीवन समर्पित रहे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने संत राघवाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भाषा पृथ्वी मनीषा अमित
अमित

Facebook



