राजस्थान के राज्यपाल ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिये माउंट आबू पहुंचे

राजस्थान के राज्यपाल ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिये माउंट आबू पहुंचे

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जयपुर, 22 जून (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए माउंट आबू पहुंचे। यहां वह एक सप्ताह राजभवन में रहेंगे।

माउंट आबू पहुंचने पर राज्यपाल का जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल ने बाद में अधिकारियों से औपचारिक बातचीत में कोरोना वायरस की स्थिति और बचाव के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने तथा स्वच्छता नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने निर्धारित आयु पात्रता के अंतर्गत सभी लोगों से टीकाकरण कराने का भी आह्वान किया।

भाषा कुंज पृथ्वी आशीष

आशीष