जयपुर, 22 मार्च (भाषा) राजधानी जयपुर के राजभवन में शनिवार को बिहार, अरुणाचल और मिजोरम का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया और इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इन राज्यों के प्रवासियों से संवाद कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बागडे ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता की अनूठी संस्कृति वाला राष्ट्र है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों और उनकी संस्कृति में जीवन को समृद्ध करने की दृष्टि है।’’
उन्होंने बिहार, अरुणाचल और मिजोरम राज्यों के इतिहास और इन राज्यों के अस्तित्व में आने की चर्चा करते हुए कहा कि विविधता से जुड़े सभी राज्य अखंड भारत का गौरव है।
उन्होंने कहा कि राजभवन में राज्यों की स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की हमारी जो संकल्पना है, उसे मूर्त रूप दिया जा सके।
राज्यपाल ने इन राज्यों के प्रवासियों को राजस्थान के विकास में भी सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
भाषा कुंज खारी
खारी