जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) प्रदेश सरकार ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए करीब डेढ़ वर्ष सेवा से गैर हाजिर रहने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएसएस) के अधिकारी अकील अहमद खान को बर्खास्त कर दिया।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने खान की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार, अकील अहमद पांच जून 2022 से अनुपस्थित थे, जिसके बाद सरकार ने उनकी सेवा समाप्त कर दी।
आदेश में बताया गया, “उपर्युक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि खान राज्य सेवा में रहने के इच्छुक नहीं है और लगातार अनुपस्थित रहे हैं। अतः आरएएस अकील अहमद खान को राजस्थान सेवा नियम, 1951 के नियम 86 (4) एवं वित्त विभाग की अधिसूचना के प्रावधान अनुसार अवकाश समाप्ति के बाद भी अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें बर्खास्त किया जाता है।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)