राजस्थान: छात्र से पैर दबवाने के मामले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका निलंबित

राजस्थान: छात्र से पैर दबवाने के मामले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका निलंबित

राजस्थान: छात्र से पैर दबवाने के मामले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका निलंबित
Modified Date: October 10, 2024 / 07:54 pm IST
Published Date: October 10, 2024 7:54 pm IST

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को एक छात्र से पैर दबवाने के मामले में निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को जांच के लिए करतारपुरा स्थित सरकारी स्कूल में एक अधिकारी को भेजा गया।

उन्होंने बताया, “प्राथमिक जांच में तृतीय श्रेणी की शिक्षिका रेखा सोनी का आचरण नियमों के खिलाफ पाया गया, जिसके बाद उन्हें बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।”

 ⁠

वायरल वीडियो में एक छात्र शिक्षिका के पैर दबाता हुआ दिखाई दे रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने शिक्षिका के हवाले से बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और पैर में दर्द हो रहा था इसलिए वह कक्षा में लेट गई और छात्र से पैर दबाने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका का आचरण नियमों के अनुसार नहीं था इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में