उदयपुर हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिए 145 एकड़ जमीन नि:शुल्क देगी राजस्थान सरकार

उदयपुर हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिए 145 एकड़ जमीन नि:शुल्क देगी राजस्थान सरकार

उदयपुर हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिए 145 एकड़ जमीन नि:शुल्क देगी राजस्थान सरकार
Modified Date: August 25, 2023 / 05:25 pm IST
Published Date: August 25, 2023 5:25 pm IST

जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हवाई अड्डे के विकास तथा विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार इस जमीन के अधिग्रहण पर लगभग 83.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी जो उदयपुर नगर विकास न्यास वहन करेगा।

इसके अनुसार गहलोत द्वारा दी गई इस स्वीकृति से उदयपुर हवाई अड्डे पर सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा, जिससे यात्रियों को सुगमता होगी।

 ⁠

प्रस्तावित भूमि उदयपुर के वर्तमान हवाई अड्डे के नजदीकी चार गांवों डबोक, घणोली, दुस डांगीयान एवं भदेसर में स्थित है।

एक अन्य फैसले के तहत गहलोत ने राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए वर्दी खरीद की मद में 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।

इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों के तीन से छह वर्ष के प्रत्येक बच्चे को दो जोड़ी रेडीमेड वर्दी (2 टी-शर्ट एवं 2 पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के 16.89 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में