राजस्थान: जिम में कसरत कर रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

राजस्थान: जिम में कसरत कर रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 11:18 AM IST

जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में मंगलवार सुबह जिम में कसरत कर रहे एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कुचामन सिटी के स्टेशन रोड स्थित एक जिम में सुबह-सुबह हुई। एक अज्ञात हमलावर ने 40 वर्षीय व्यवसायी रमेश रुलानिया पर गोलियां चला दीं। रुलानिया एक बाइक शोरूम और एक होटल के मालिक थे।

उन्होंने बताया कि हमलावर सुबह करीब 5.20 बजे पहली मंजिल पर स्थित जिम में घुसा और रुलानिया पर करीब से गोली चलाकर मौके से फरार हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमी चंद खारिया ने बताया कि जिम के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को गोलीबारी से कुछ क्षण पहले जिम में घुसते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘जिम में मौजूद अन्य लोग रुलानिया को पास के एक अस्पताल ले गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’

पुलिस को संदेह है कि यह हत्या रुलानिया को कुछ दिन पहले पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय रोहित गोदारा गिरोह से मिली जबरन वसूली की धमकी से जुड़ी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र के कई अन्य व्यापारियों को भी धमकियां दी गई थीं।

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले के लूणकरणसर का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा राजू ठेहट हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसका नाम सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी सामने आया था।

गोदारा का असली नाम रावताराम स्वामी है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा