राजस्थान: विधायक निधि जारी करने के बदले ‘कमीशन’ के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
राजस्थान: विधायक निधि जारी करने के बदले 'कमीशन' के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ विधायकों द्वारा ‘विधायक निधि’ जारी करने के बदले कमीशन लेने के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
उनके मुताबिक, जांच का नतीजा आने तक तीन विधायकों के विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमएलए एलएडी) खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई एक मीडिया रिपोर्ट के बाद की गई जिसमें खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत पर विधायक निधि से रकम मंजूर करने के बदले ‘कमीशन’ लेने का आरोप लगाया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर बहुत गंभीर और चिंताजनक है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “किसी भी लोकसेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है। कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने कहा, “इस प्रकरण में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह) की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाने के निर्देश दिये हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के एमएलए एलएडी के खाते भी ‘फ्रीज’ कर दिये गये हैं।”
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



