दिवाली से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन IAS-IPS अफसरों के बदले गए प्रभार
Rajasthan IAS IPS Transfer list सरकार ने आईएएस के 13 व भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं
जयपुर: Rajasthan IAS IPS Transfer list राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। इसके अनुसार, पदस्थापन (पोस्टिंग) की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस पी. रमेश को जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पदस्थापन पाने वाले आईएएस में डॉ खुशाल यादव, पूजा कुमारी पार्थ, श्वेता चौहान व गुंजन सिंह शामिल हैं।
Rajasthan IAS IPS Transfer list एक अन्य आदेश में विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) पर चल रहे आईएएस हेमंत प्रियदर्शी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक व हिम्मत अभिलाष टाक को पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था (जयपुर) पद पर नियुक्त किया गया है।
इन आईएएस को मिली पोस्टिंग
राज्य सरकार ने लंबे समय से 10 आईएएस को पोस्टिंग दी है। जबकि एक आईएएस को एपीओ किया है। पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ अथोरिटी एजेंसी जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को सरकारर पटेल पुलिस विवि पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, सोहनलाल को उपखंड अधिकारी बूंदी, गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर, धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी खींवसर, सिद्धार्थ पालानीचामी को उपखंड अधिकारी उच्चैन, भरतपुर और मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी ब्यावर अजमेर लगाया गया है।

Facebook



