राजस्थान: भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी बिश्नोई निलंबित

राजस्थान: भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी बिश्नोई निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 04:59 PM IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले हाल ही में गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रेमसुख बिश्नोई को निलंबित कर दिया है।

कार्मिक विभाग ने सोमवार रात इस बारे में आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी और मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख बिश्नोई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित) 2018 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत दर्ज प्राथमिकी में प्रथम दृष्टया लिप्त पाया गया। ब्यूरो ने शुक्रवार (19 जनवरी) को बिश्नोई को गिरफ्तार किया और 48 घंटे से अधिक समय तक उन्हें पुलिस/न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया।

विभाग के आदेश के अनुसार राज्य सरकार अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम 1969 के नियम 3 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिश्नोई को उनकी गिरफ्तारी 19 जनवरी से निलंबित किया गया है।

निलंबन दौरान बिश्नोई मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर से संबद्ध रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को मत्स्य विभाग के निदेशक (आईएएस) और सहायक निदेशक को परिवादी से 36 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज