राजस्थान : आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान : आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान : आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त
Modified Date: October 22, 2023 / 07:45 pm IST
Published Date: October 22, 2023 7:45 pm IST

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की है।

निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता की पूरी अवधि यानी 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने रविवार को एक बयान में बताया कि 32.67 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की जब्ती के साथ जयपुर प्रदेश में शीर्ष पर है जबकि बांसवाड़ा 13.34 करोड़ रुपये, उदयपुर 12.74 करोड़ रुपये, अलवर करीब 12 करोड़ रुपये और बाड़मेर करीब 10 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ क्रमश: दूसरे तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि अलवर से सबसे अधिक करीब 4.30 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है जबकि मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में बाड़ेमर जिला शीर्ष पर है जहां से करीब 7.40 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

 ⁠

गुप्ता ने बताया कि जयपुर से सबसे अधिक 7. 77 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गई है जबकि बांसवाड़ा से सबसे अधिक 11.14 करोड़ मूल्य के सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में 27.54 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है जो मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जानी थी।

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में