राजस्थान: चेजा पत्थर के भंडार में अनियमितता, 80.36 लाख रुपये का वसूली नोटिस

राजस्थान: चेजा पत्थर के भंडार में अनियमितता, 80.36 लाख रुपये का वसूली नोटिस

राजस्थान: चेजा पत्थर के भंडार में अनियमितता, 80.36 लाख रुपये का वसूली नोटिस
Modified Date: January 14, 2026 / 12:12 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:12 am IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने बस्सी (जयपुर) तहसील क्षेत्र के हरडी, हरद्यनपुरा, घाटा, कुथाडा और बैनाडा गांवों में संचालित ‘स्टोन क्रेशर’ इकाइयों के ड्रोन सर्वेक्षण कराए जाने पर कई अनियमितताएं पाई हैं। एक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, खनि अभियंता कार्यालय के अधीक्षण खनि अभियंता एन.एस. सक्तावत और अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता पी.एस. मीणा के निर्देशानुसार 10 दिसंबर 2025 को कराए गए ड्रोन सर्वेक्षण में क्रेशर इकाइयों में दर्ज चेजा पत्थर के भंडार और वास्तविक उपलब्ध भंडार में अंतर पाया गया।

जांच के उपरांत 12 स्टोन क्रेशर इकाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80.36 लाख रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया।

 ⁠

खान विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध खनन और खनिजों के अनियमित भंडारण के खिलाफ राज्य सरकार की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत की गई है।

भाषा बाकोलिया खारी

खारी


लेखक के बारे में