राजस्थान एआई के क्षेत्र में निवेश के लिए आदर्श गंतव्य : राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान एआई के क्षेत्र में निवेश के लिए आदर्श गंतव्य : राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान एआई के क्षेत्र में निवेश के लिए आदर्श गंतव्य :  राज्यवर्धन राठौड़
Modified Date: January 4, 2026 / 10:13 pm IST
Published Date: January 4, 2026 10:13 pm IST

जयपुर, चार जनवरी (भाषा) राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को जयपुर में ”राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026” का उद्घाटन किया।

कर्नल राठौड़ ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रौद्योगिकी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के सशक्तीकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभरी है और गांव-देहात का व्यक्ति आज सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से वैश्विक तंत्र से जुड़ रहा है।

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) एवं तकनीकी नीतियों एवं दक्ष युवा संसाधन की उपलब्धता के कारण आज तकनीकी क्षेत्र में निवेश के लिए राजस्थान एक आदर्श गंतव्य है। राजस्थान सरकार द्वारा आईस्टार्ट के माध्यम से हजारों स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

 ⁠

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ”इस वैश्विक सम्मेलन के माध्यम से नवाचार, निवेश एवं उद्यमिता को एक मंच पर लाया गया है। आगामी तीन दिनों में 100 से अधिक स्टार्टअप्स को वैश्विक निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। 35 विश्वविद्यालयों द्वारा एआई एवं तकनीकी क्षेत्र में नए विचारों पर मंथन किया जाएगा।”

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा, ”राजस्थान में तकनीक के माध्यम से निवेश, कौशल और सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाया जा रहा है। आविष्कार सिर्फ प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं रहें, इसके लिए प्रदेश में तकनीक के क्षेत्र में अवसर बढ़ाए जा रहे हैं और विभाग द्वारा युवा स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने हेतु समुचित वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है।”

टाई के सह-संस्थापक और निदेशक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा, ”राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट के माध्यम से नीति निर्माण, रोजगार सृजन, तकनीकी उद्यमिता एवं सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के विस्तार को बढ़ावा मिलेगा। जयपुर एक नवाचार के हब के रूप में तकनीकी क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। डिजिफेस्ट के माध्यम से स्थानीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलने के साथ साथ वैश्विक निवेशकों का देश प्रदेश से जुड़ाव बढ़ेगा।”

टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम ने कहा,” आज एआई सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा एवं अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। उन्होंने जयपुर में राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट के आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मंच पर पहुंचने के अवसर मिलेंगे।”

उद्घाटन समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा सात प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एमओयू का हस्तांतरण भी किया गया। राजस्थान इनोवेशन हब के जोधपुर पोर्टल का लॉन्च किया गया। इस दौरान प्रदेश में आईस्टार्ट की प्रगति तथा एआई एवं प्रौद्योगिकी के विकास संबंधित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की गई।

इस दौरान विश्व भर से आए तकनीकी उद्यमी एवं विशेषज्ञ, अकादमिक हस्तियां, वक्ता, स्टार्टअप संस्थापक, निवेशक, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

भाषा

बाकोलिया रवि कांत


लेखक के बारे में